स्वामी रामभद्राचार्य की एक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
Advertisement
लखनऊ । स्वामी रामभद्राचार्य की एक कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। नियमानुसार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वामी को अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। कोरोना संक्रमित होने स्वामी रामभद्राचार्य को पीजीआई में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था। यहां उनका विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज कर रहे थे।
पी जी आई निदेशक आर के धीमान ने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य की सेहत ठीक हैं। वह आईशोलेशन वाडॅ में है। 22 अगस्त को स्वामी रामभद्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने पर पी जी आई में भतीँ कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर डाक्टरों ने आई सी यू मे भी शिफ्ट किया था। अब उनकी तबियत ठीक हैं। वह सभी से सामान्य तौर पर बातचीत कर रहे हैं।