न्यूज़। भारतीय मूल के एक शोधकर्ता सहित वैज्ञानिकों के एक दल ने अध्ययन में दावा किया है कि n95 मास्क को 50 मिनट तक इलेक्ट्रिक कुकर में बिना पानी गर्म कर रोगाणु मुक्त किया जा सकता है। इससे वायरस के बचाओ की प्रक्रिया में मास्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेटर में जर्नल प्रकाशित शोध में बताया गया है कि नतीजों के मुताबिक सीमित आपूर्ति होने पर मांस को सुरक्षित तरीके से बार-बार प्रयोग किया जा सकता है।
अमेरिका के शोधकर्ताओं का कहना है कि कपड़े का मास्क किया सर्जिकल मास्क पहनने वाले के मुंह से निकलने वाली बूंदों से अन्य लोगों का बचाव करता है लेकिन n95 मास्को उन पौधों को फिल्टर करके पहनने वाले को बचाता है जिसमें वायरस हो सकते हैं । मास्क को रोगाणु मुक्त करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। लेकिन अधिकतर में n95 मास्क के विषाणु युक्त वाष्प कणों को छानने की क्षमता नष्ट हो जाती है। शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक कुकर तकनीकी मैं मास्क रोगाणु मुक्त करने की संभावना देखी है जो कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लाभदायक हो सकती है खासतौर पर छोटे-छोटे क्लीनिक और छोटे अस्पतालों के लिए जहां पर उष्मा आधारित रोगाणु मुक्त करने के लिए बड़े उपकरण नहीं है। इसके मद्देनजर शोध दल ने इलेक्ट्रिक कुकर को लेकर प्रशिक्षण किया जो ज्यादातर लोगों के किचन में ही मौजूद होता है। इस प्रक्रिया में लगभग 50 मिनट का वक्त लगता है। इसका प्रयोग घर में भी किया जा सकता है। खास बात यह है कि यह पद्धति लगातार सफल रहती है तो घरों के लोगों को बहुत ही आसानी होगी।