सांसद कौशल किशोर व सीएमएस प्रबंधक जगदीश गांधी दोबारा कोरोना संक्रमित

0
847

लखनऊ। सांसद कौशल किशोर और सिटी मांटेसरी स्कूल का संस्थापक जगदीश गांधी की जांच में दोबारा कोरोना संक्रमण मिलने पर हड़कंप मच गया है। दोनों को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पीजीआई में इलाज किया गया था। जहां पर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Advertisement

 

सांसद कौशल किशोर को कल सांस लेने में दिक्कत के साथ उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया। जहां दोबारा हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी प्रकार जगदीश गांधी कभी दोबारा कोरोना ना लक्षण दिखाई देने पर मेदांता में भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञों का मानना है दोबारा कोरोना होना कोई नई बात नहीं है यह पुराना संक्रमण है जो की पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था। अक्सर पहली बार की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी दो बार जांच कराई जाती है। दो बार नेगेटिव आने पर ही मरीज को डिस्चार्ज किया जाता है। इसके अलावा मरीज का नमूना किन परिस्थितियों में जांच आ गया है कहीं उसमें चूक तो नहीं हुई है। अभी देखना पड़ता है।

Previous articlecorona infection से 14 मौत
Next article इलेक्ट्रिक कुकर में बिना पानी के n95 मास्क कर सकते हैं रोगाणु मुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here