Lucknow : कोरोना से 2 मौत

0
1082

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार 2 दिनों में कोरोना संक्रमण से कुल 2 मौतें हो गई। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में  रविवार को गोमती नगर के विशाल खंड निवासी 51 वर्षीय पुरुष की आज सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

Advertisement

 

इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार मरीज को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकायत थी। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण मौत हो गई। दूसरी बात फैजाबाद निवासी 60 वर्षीय पुरुष की हो गई। मरीज को 21 जुलाई को भर्ती कराया गया था। डॉक्टर का कहना है कि मरीज की भर्ती के समय ही हालत काफी गंभीर थी। मरीज को एचआईवी होने के साथ ही एक अन्य जटिल बीमारी भी थी ,जो कि मरीज की मौत का कारण बनी।

Previous articleकेमिकल युक्त फ्लोर क्लीनर के प्रयोग से बचें, होता है स्वास्थ्य पर गलत असर
Next article181 महिला हेल्पलाइन की कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here