लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित राजधानीे के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को दस मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें 5 मरीज राजधानी के हैं , अन्य मरीज दूसरे जिलों के हैं। जिन का इलाज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चल रहा था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फैजाबाद रोड स्थिति तिवारीपुर निवासी 48 वर्षीय महिला को कानपुर रोड स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना संक्रमण से मरीज की हालत तेजी से बिगड़ रही थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा यहीं पर आलमबाग निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वार्ड में संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। हरदोई रोड स्थित निजी अस्पताल में सआदतगंज निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गईं। डॉक्टरों ने जांच में मरीज को ब्लड प्रेशर समेत दूसरी बीमारी भी बताई थी।
इसी प्रकार लोकबंधु अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे बालागंज निवासी 42 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। यहीं पर काकोरी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से सांसें थम गईं। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों मरीजों को संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियां भी थी। इसके अलावा सीतापुर निवासी 71 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। गंभीर संक्रमण से मरीज को 10 अगस्त को भर्ती किया गया था। बस्ती निवासी 50 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में सांसें थम गईं। डॉक्टरों के अनुसार महिला मरीज को सांप के काटने की वजह से आठ अगस्त को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था।
इसी प्रकार विशनपुर के 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। 27 जुलाई को भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने जांच में मरीज को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित पाया था। शाहजहांपुर निवासी 71 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। 11 अगस्त को उन्हें केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। मरीज को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर था। गुर्दे की बीमारी भी थी। वही नरसिंहपुर निवासी 75 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। 12 अगस्त को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था।