लखनऊ। सिविल अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने 11 कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया है। यहां अब तक करीब 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को सिविल अस्पताल में जांच रिपोर्ट आई तो वहां हड़कंप मच गया । कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में एक बाल रोग विशेषज्ञ सहित दो इलेक्ट्रीशियन, एक लिफ्टमैन व सात सफाईकर्मियों की कोरोना संक्रमित मिले हैं।
Advertisement
बताते चलें इससे पूर्व दो वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित थे, जिन्होंने बीमारी न निकले इस डर से जांच न कराकर खुद होम आइसोलेशन में चले गए। अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि दोनों वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन की जांच गुरुवार को होगी। साथ पूरे अस्पताल को दिनभर में तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है।