निजी हॉस्पिटल व होटलों में करा सकते हैं कोरोना का इलाज

0
605

लखनऊ। कोरोना के चलते राजधानी में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में बिस्तर खाली नहीं है। आम मरीजों से लेकर वीआईपी मरीजों तक बिस्तर मिलने में दिक्कत आ रही है। ऐसी स्थिति में जो मरीज निजी अस्पताल तथा होटल में रह कर इलाज कराने का खर्च उठा सकते हैं। उनके लिए पांच निजी हॉस्पिटल और 3 होटलों का चयन किया गया है।

Advertisement

निजी क्षेत्र में इलाज के नाम पर मनमानी वसूली ना की जाए इसके लिए शुल्क की दरों को निर्धारित कर दिया गया है। निजी अस्पतालों में चंदन हॉस्पिटल, अथर्व हास्पिटल, मेयो हॉस्पिटल अल्टिस हॉस्पिटल, शेखर हॉस्पिटल का चयन किया गया है। इसके अलावा होटल लिवाना, होटल आनंदी तथा होटल पिकेडली शामिल है। होटलों में बिना लक्षणों वाले मरीज नियमानुसार भुगतान करके इलाज करा सकते हैं।

Previous articleविधानसभा के सामने महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश, एक की हालत गंभीर
Next articleनहीं थम रहा राजधानी में कोरोना संक्रमण,115 आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here