लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी में मौत का सिलसिला जारी है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आवासीय कॉलोनी इंदिरा नगर निवासी युवती की कोरोना से मौत हो गई। किशोरी को टीबी की बीमारी से भी पीड़ित थी। इसके अलावा केजीएमयू में बलिया के 62 वर्षीय पुरुष की तथा अंबेडकर नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ क्षेत्र में अब तक44 मौत हो चुकी है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया कि 18 वर्षीय युवती को 15 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण के साथ ही ही युवती मरीज में ट्यूबरक्लोसिस बीमारी की पुष्टि भी हुई थी। इलाज के दौरान ही युवती को कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट आ गया। जो कि उसकी मौत का कारण बना है।
केजीएमयू के कोरोना वार्ड में 55 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमण से 13 जुलाई को भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार महिला मरीज को कार्डियक बीमारी भी थी। इलाज के दौरान महिला की 16 जुलाई को मौत हो गई। वही बलिया के जगदीशपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष को 15 जुलाई को कोरोना संक्रमण के आज के लिए भर्ती कराया गया था। मरीज की गंभीर हालत देखते हुए आईसीयू में डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को डायबिटीज की बीमारी थी। इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार मरीज संक्रमण के कारण रेस्पिरेट्री फेल्योर में चले गए थे।