लखनऊ ।संजय गांधी पी जी आई में कोरोना की जांच रिपोर्ट समय पर ना मिलने से इलाज कराने आए गंभीर मरीजों को भर्ती होने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में कई गंभीर मरीजों की हालत बिगड़ भी रही है। इसके बावजूद पीजीआई प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कोरोना के संक्रमण की आर टी सी पी जांच 13 जुलाई को मरीज नीरज कुमार को हुई थी, लेकिन आज तक इस मरीज की रिपोर्ट नहीं आई, जिससे आगे के इलाज के लिए मरीज को इंतजार करना पड़ेगा। बताते चलें कि कोविड की जांच के उपरांत ही मरीज को अन्य बीमारियों के लिए भर्ती किया जाता है। आई सी एम आर की गाइडलाइंस को आधार मानकर ही डॉ कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अन्य बीमारियों के इलाज के लिए होल्डिंग एरिया से इमरजेन्सी वार्ड के द्वारा विभागों में शिफ्ट किया जाएगा।
ऐसे में गंभीर मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत पैदा हो रही हैं। संस्थान प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के लिए जनसम्पर्क विभाग में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं ,लेकिन इन मरीजों को न ही ओ पी डी न होने के कारण इलाज से वंचित होना पड रहा है। पी जी आई में शल्यक्रिया का कार्य शुरू हो गया है। अभी संस्थान प्रशासन पर कोरोना के संक्रमण का दबाव ज्यादा है। राजधानी का कोविड 19 के संजय गांधी पी जी आई के 210 का अस्पताल फुल है।