लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण प्रकोप बुधवार को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा तक पहंुच गया। हेल्प लाइन के नौ कर्मी संिहत 22 लोगों मंे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है। इससे हेल्प लाइन सेवा में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद तो स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी है।
बताते चले कि गोमतीनगर स्थित विभूतिखंड स्थित साइबर हाइट में सीएम हेल्पलाइन 1076 का दफ्तर है। इस कॉल सेंटर में कार्यरत में कुछ कर्मियों की आशंका होने पर कोरोना की जांच करायी गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर सिविल अस्पताल की टीम मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन दफ्तर पहंुची। 40 कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे। इनमें नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेद्र अग्रवाल का कहना है कि बुधवार को सीएम हेल्पलाइन के नौ कर्मचारियों समेत 22 लोगों (5 महिला एवं 17 पुरुष) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इनमें चारबाग में तैनात जीआरपी के चार सिपाही व तीन अमन अपार्टमेंट चौपटिया के मरीज हैं। उनका क हना है कि तीन मरीज अपने परिवार के एक पूर्व में संक्रमित सदस्य के संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा महानगर शालीमार ग्रैण्ड, लालकुंआ, ऐशबाग, हरिहर नगर, निराला नगर व इंदिरानगर का एक-एक मरीज शामिल है। इन मरीजों को राजधानी के अगल-अलग कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ-साथ इन इलाकों को भी हॉट स्पॉट घोषित किया जा रहा है।