लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डा. एचएस पाहवा को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्वतंत्र अोएसडी पद पर तैनात कर दिया है। बताया जाता है कि शासन को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की कई गंभीर शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा वहां पर कई योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा था। वहां पर बेहतर चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए डा. पाहवा को तैनात किया गया है।
बताया जाता है कि डा. पाहवा के लिए यह नया पद सर्जित किया गया है। बताते चले कि डा. पाहवा एक बेहतर जनरल सर्जन होने के साथ प्रबंधन में भी माहिर कहे जाते है। फि लहाल डा. पाहवा की तैनाती के बाद सर्जरी विभाग के डाक्टरों से लेकर केजीएमयू के अन्य डाक्टरों, पैरामेडिकल व अन्य लोगों ने बधाई देने लगे थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.