केजीएमयू :प्लाज्मा डोनेट करने वाले रेजीडेंट डाक्टर का प्रियंका ने जताया आभार

0
614

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेजीडेंट डाक्टर तौसीफ हैदर खान को पत्र लिखकर उनकी नेक पहल को सलाम किया है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद प्लाज्मा दान करने की पहल की है। वाड्रा ने लिखा कि ‘कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये आप द्वारा दान किये गये प्लाज्मा से इस महामारी से संक्रमित मरीजों की जिन्दगी बचाने में काफी मदद मिलेगी। आपके प्रति मेरे मन में सम्मान तब और ज्यादा बढ़ गया, जब मुझे पता लगा कि आप कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हुये थे।” उन्होंने कहा कि आपकी इस पहल से कोरोना से ठीक हुये अन्य मरीज भी अपना प्लाज्मा दान करने के लिये प्रेरित होंगे। आपकी सेवा भाव को सलाम।”

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद केजीएमयू के रेजीडेंट डाक्टर तौसीफ खान के अलावा तीन लोग प्लाज्मा दान कर चुके हैं। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्लाज्मा थेरेपी को उम्मीद की किरण के रूप में देखा जा रहा है। बताते चले कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर सचेत करते हुए कहा है कि इस थेरेपी को अभी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से मंजूरी नहीं दी गयी है। इसे अभी केवल ट्रायल और रिसर्च के रूप में आजमाया जा सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआखिरी ट्वीट में कोरोना से जंग जीतने की इच्छा जतायी थी
Next articleकेजीएमयू: कोविड-19 किट भण्डारण व वितरण का बना क्षेत्रीय डिपो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here