लखनऊ। राजधानी में सोमवार को कोरोना के पांच मरीज पाजिटिव मिले है। इनमें नक्खास क्षेत्र में चार मरीज पाजिटिव आये है। यह सभी केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में कोरोना पाजिटिव मिली नर्स के परिजन है। इसके अलावा तोपखाना क्षेत्र में एक मरीज कोरोना पाजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार कुल मिलाकर अब तक राजधानी के 132 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 91 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा है।
केजीएमयू से मिली रिपोर्ट के आधार पर पांच नये मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इनमें प्रमुख रूप से नक्खास क्षेत्र की रहने वाली नर्स है, जो कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तैनात है। नर्स का केजीएमयू में इलाज जारी है। नर्स के परिजनों में दो महिला और दो पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इन चारो को बख्शी का तालाब स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जब कि एक अन्य मरीज तोपखाना का 30 वर्षीय युवक है, जिसमें कोरोना की पुष्टि की गयी।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रानी खेड़ा दर्जी बगिया, सराय मालिका, कुंदनलाल हाता, भोलानाथ कुआं, पुुल गुलाम हाता, शोधी टोला क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए अभियान चलाया। टीम ने 4122 घरों का भ्रमण करते हुए 18897 जनसंख्या को आच्छादित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार डा. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ से कोविड-19 के 11 मरीजों के स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गयी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.