ट्रामा सेंटर : दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की वेंटिलेटर पर डेथ

0
656

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) विभाग में वेंटिलेटर पर भर्ती चल रहे दो मरीजों ने सोमवार को दम तोड़ दिया। यूनिट में तैनात नर्स में कोरोना पाजिटिव आने के बाद इन दोनों गंभीर मरीजों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए नमूना भेजा गया है। इसके अलावा बारह आैर गंभीर मरीजों का नमूना कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई। इस कारण ट्रामा सेंटर प्रशासन ने दो मरीजों के शव परिवारीजनों को नहीं सौंपे हैं। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को देने पर निर्णय लिया जाएगा। उधर सीसीएम के डाक्टर, रेजीडेंट व जूनियर डाक्टर के अलावा अन्य क्लीनिकल स्टाफ का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

Advertisement

सीसीएम विभाग में तैनात संविदा नर्स में रविवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद ट्रामा सेंटर में हड़कम्प मच गया था। आनन-फानन विभाग के कुल अस्सी डॉक्टर, नर्सिंग व अन्य क्लीनिकल कर्मचारी के साथ भर्ती गंभीर मरीजों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए थे। डाक्टर, नर्सिंग व क्लीनिकल स्टाफ की तो रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसी दौरान सोमवार को इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर भर्ती दो गंभीर मरीजों की मौत हो जाने से डाक्टर घबरा गये है। इनमें एक महिला मरीज को क्वीनेमरी से गंभीर अवस्था में लाया गया था। इसके साथ ही सीसीएम के डाक्टरों के अनुसार दूसरा मरीज जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर अवस्था में पांच अप्रैल को भर्ती किया था। यह भी वेंटिलेटर पर भर्ती चल रहा था। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी का कहना है कि दोनों मरीजों की कोरोना जांच कराने के लिए भेजी गयी थी। लिहाजा जब तक कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं मिलती है, तब तक शव परिजनों को नहीं दिया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसफल प्लाज्मा थेरेपी देकर, केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान
Next articleशहर में पांच कोरोना पाजिटिव, नक्खास में 4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here