सफल प्लाज्मा थेरेपी देकर, केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान

0
734

लखनऊ। प्रदेश में पहली बार कोरोना के गंभीर मरीज को प्लाज्मा थेरेपी देने में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों ने सफलता प्राप्त कर ली है। यह प्लाज्मा थेरेपी जालौन से गंभीर हालत में भर्ती डाक्टर को दी गयी है। रविवार की देर शाम को दी गयी प्लाज्मा थेरेपी के पहले चरण में ही वेंटिलेटर पर भर्ती चल रहे मरीज की हालत में सुधार होना शुरू हो गया है। इलाज कर रहे डाक्टर डी. हिमांशु व ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डा. तूलिका चंन्द्रा की टीम सोमवार की शाम को भी दो सौ एमएल प्लाज्मा डाक्टर मरीज को चढ़ाया गया है। इस सफ लता पर केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने डाक्टर्स टीम को बधाई देने के साथ कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से अपील की है कि वह अब अन्य कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज करने के लिए प्लाज्मा का दान करें।

Advertisement

बतातें चले कि जालौन के डाक्टर मरीज की कल दोपहर से वेंटिलेंटर पर भर्ती होंने के बावजूद हालत बिगड़ने लगी थी। मरीज को सांस लेने में लगातार दिक्कत बन रही थी। इस डाक्टरों ने प्लाज्मा थेरेपी करने के निर्णय लिया, परन्तु मरीज का ब्लड ग्रुप कल दो कोरोना मरीजों के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं खा रहा था। इस पर कोरोना की जंग जीत चुकी गोमती नगर की महिला डाक्टर से सम्पर्क किया गया। वह मरीज के ब्लड ग्रुप से मैच खा रही थी। प्लाज्मा देने के लिए डाक्टर तत्काल तैयारी हो गयी। केजीएमयू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में आकर अपना प्लाज्मा को डोनेट किया। ब्लड बैंक प्रभारी डा. तूलिका चंद्रा की टीम ने बताया रात में डा. डी हिंमाशु की टीम की देखरेख में प्लाज्मा गंभीर होते जा रहे मरीज को चढ़ाया गया। पहली डोज दो सौ एमएल की दी गयी है।

डा. डी . ंिहंमाशु ने बताया कि रात में प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद सुबह ही उसके परिणाम भी दिखने लगे। वेंटिलेटर पर भर्ती चल मरीज के कई जीवन रक्षक उपकरणों का प्रयोग कम कर दिया गया है। शाम को एक बार फिर मरीज को प्लाज्मा की दो सौ एमएल डोज दी गयी। वही दोपहर में केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने आन लाइन पत्रकार में बताया कि प्लाज्मा फेरेसिस टीम में डा. सुरुचि, रेस्पटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. सूर्यकांत, मेडिसिन विभाग प्रमुख डा. वीरेन्द्र आतम, पैथालाजी विभाग के डा. वाहिद अली आदि शामिल है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसफल प्लाज्मा थेरेपी देकर, केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान
Next articleट्रामा सेंटर : दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की वेंटिलेटर पर डेथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here