लखनऊ। राजधानी में कोरोना का हॉटस्पाट कहे जाने वाले सदर क्षेत्र के छह मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली है। बृहस्पतिवार को इन छह मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग अनुसार बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र नगर अस्पताल में भर्ती बाइस लोग कोरोना की जंग जीत चुके है, लेकिन इनमें छह लोगों को पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
हॉटस्पाट कहे जाने वाले सदर में लगातार कोरोना पाजिटिव मिल रहे है। इसके बीच सदर निवासियों के लिए बृहस्पतिवार का दिन सुखद अहसास दिलाने वाला रहा। सदर क्षेत्र के रहने वाले छह कोरोना पाजिटिव मरीज, जिनका इलाज बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र नगर अस्पताल में चल रहा था। वहां पर इलाज के बाद ठीक हो गये। आज इन छह मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन सबको अभी 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटीन करने के निर्देश दिये गये हैं। बताया जाता है कि इस अस्पताल में कुल 22 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके है, लेकिन इनमें अभी मानक के अनुसार पाये जाने पर छह मरीजों को ही डिस्चार्ज किया गया है। अन्य को बाद में डिस्चार्ज किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.