लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कैंसर से ग्रस्त बच्चे की मां को विभाग की सीनियर डॉक्टर द्वारा पीटे जाने की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है।
केजीएमयू में भर्ती बच्चे के पिता संजय तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। सीतापुर के जलालपुर शाहपुर के रहने वाले संजय तिवारी का आरोप है कि उनका साढ़े तीन साल का बेटा कैंसर से ग्रस्त है, तथा उसका बीती 20 मार्च को यहीं सर्जरी हुई है । यहां विभाग की सीनियर डॉक्टर ने आज 31 मार्च की सुबह उनकी पत्नी की बिना बात पिटाई कर दी।
उनका आरोप है कि सिर्फ उनकी पत्नी के साथ ही नहीं अन्य मरीजों के परिजनों के साथ भी इन चिकित्सक का व्यवहार ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि हम यहां इलाज कराने आये हैं, डॉक्टर की मार खाने नहीं आये हैं। उन्होंने बताया कि हमने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत भी की है।
इस सम्बन्ध में जब सीएमएस डॉ एसएन शंखवार से बात की गयी तो उन्होंने शिकायत मिलने की बात स्वीकार की है और कहा कि संबंधित विभाग के डॉक्टर से बात की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.










