लखनऊ। गोमती नगर विभूतिखंड स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जल्द ही कोरोना की जांच शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद लोहिया संस्थान राजधानी में कोरोना जांच शुरू करने वाला तीसरा सरकारी अस्पताल हो जाएगा। अभी तक केजीएमयू, पीजीआई में कोरोना की जांच की सुविधा मौजूद है।
निदेशक डा. एके त्रिपाठी ने बताया कि लोहिया संस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग तैयारियों में जुटा है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल ब्लॉक में पैथोलॉजी विभाग के चार कमरों में तैयारी चल रही है। इसमें बॉयोसेफ्टी का इंतजाम होगा। डा. त्रिपाठी ने बताया कि एक पीसीआर मशीन संस्थान के पास है। दूसरी मशीन के लिए उच्च अधिकारियों से देने के लिए कहा गया है। पूरी तैयारी के बाद एक दिन में 40 से ज्यादा कोरोना के संदिग्ध नमूनों की जांच होगी। लोहिया संस्थान में जांच होने से राजधानी में अधिक से अधिक मरीजों की जांच की जा सकेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.