लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को भी कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। उधर पीजीआई में भर्ती गायिका कनिका की तीसरे दिन भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, जबकि केजीएमयू में भर्ती सभी सातों मरीजों की हालत ठीक बतायी जा रही है।
राजधानी के पांच संदिग्ध लोगों के नमूने बृहस्पतिवार को एकत्र किया गया था। इन सभी संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को 14 अन्य लोगों के नमूने एकत्र कर लिए हैं और उन्हें जांच के लिए केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया है।
केजीएमयू में पहले से भर्ती चल रहे सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, हालांकि अभी उनमें ज्यादातर की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आयी है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लैब में 59 लोगों की जांच की गई सभी के रिपोर्ट नेगेटिव हैं। इसी तरह पीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की रिपोर्ट भी अभी नेगेटिव नहीं आयी है । शुक्रवार को उसका फिर से नमूना लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है । पीजीआई में आए अन्य पांच मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। वही आलमबाग स्थित लोकबंधु अस्पताल में 40 लोग क्वॉरेंटाइन हैं, इन सभी को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं बताई जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.