लखनऊ। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की पहचान व जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विशेष टीम का गठन किया है। अलग- अलग क्षेत्रों के लिए गठित दस टीमों में पैरामेडिकल स्टाफ को जोड़ा गया है। यह टीमें अलग-अलग संक्रमित मिले दो मरीजों के संपर्क में लोगों जांच और निगरानी करेगी। सभी कर्मचारियों को बचाव व जागरूकता संसाधन देकर सावधानी से काम करने का निर्देश हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच व पहचान करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गठित 10 टीमों के काम और निगरानी के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ एपी सिंह नामित किया गया है। एक टीम में टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व एक अन्य कर्मचारी यानी कुल तीन लोग शामिल हैं, जो कि अलग-अलग जगह पर संदिग्ध मरीजों की जांच करने के साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने का काम भी करेंगे। इन मरीजों की पूरी रिपोर्ट इन टीमों को नोडल और सीएमओ कार्यालय में देनी होगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.