न्यूज। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि हुई हैं, जिनमें 16 इतालवी आैर एक कनाडाई सहित 17 विदेशी शामिल हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपात स्थिति नहीं है आैर इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सात आैर कोरोना वायरस ठीक हो चुके हैं आैर उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी, जबकि 71 मरीजों की हालत स्थिर है।
अग्रवाल ने बताया कि भारत ने अब तक विभिन्न देशों से 1,031 लोगों को निकाला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुबीना अली ने बताया, ” ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद शनिवार को शुरू होगी। एअर इंडिया इटली के मिलान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भी शनिवार को विमान भेजेगा। विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगा।””
अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 81 लोगों के संपर्क में आए कुल 4,000 लोगों को पूरे देश में गहन निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बीच, जापान से लाए गए 124 आैर चीन से लाए गए 112 लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए शुक्रवार से उन्हें घर भेजने का काम शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र ने कुल 37 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों में से केवल 19 पर आवाजाही जारी रखने का फैसला किया है आैर भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन आैर बसों का परिचालन 15 अप्रैल तक या उससे पहले कोई फैसला होने तक स्थगित रखने का फैसला किया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है। बताते चले कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को वीजा को स्थगित कर दिया था। हालांकि, राजनयिक आैर रोजगार सहित कुछ श्रेणियों के लिए छूट दी गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.