लखनऊ। होली के त्यौहार में वाहन चलाने में लापरवाही करना बहुत से लोगों पर भारी पड़ा और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ गया। प्रदेश में108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करनेवाली संस्था जीवीकेईएमआरआई (यूपी) के अधिकारियों के अनुसार होली के अवसर पर प्रदेश भर मे ंसामान्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हुयी।
यही नहीं मारपीट-झगडे व हादसोंऔर स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों के भी काफी मामले सामने आए। ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा व प्राथमिक उपचार मिलने से 9052 लोगों की जान बच सकी। इनमें सीतापुर के 266, लखीमपुर खीरी के 244, लखनऊ के 241, गोरखपुर के 236, बाराबंकी के 214 लोग शामिल थे।
होली के दिन 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए रिकार्ड 9052 इमरजेंसी मामलों में लोगों की चिकित्सा मदद की गई,इस दिन करीब 1865 रोड एक्सीडेंट के मामलों में सेवाएं दी गई हैं, जबकि सामान्य दिनों में करीब 854 रोड एक्सीडेंट के मामले आते हैं। इस प्रकार होली के दिनरोड एक्सीडेंट के मामले दोगुने से अधिक हुए हैं। इसक ेअलावा अन्य प्रकार के हादसों (नान वेहिकुलर ट्रामा) की संख्या भी दोगुने से अधिक रही। सामान्य दिनों में 612 के मुकाबले त्यौहार के दिन 1439 लोगों को घायल होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। होली के मद्देनजर 108 एम्बुलेंस सेवा ने खास इंतजाम किए थे। एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को भी 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे। ताकि जरूरतमंदों को इन्हें शीघ्र उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.