लखनऊ। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की मिलने की संख्या के साथ ही लोग बचाव के लिए भी सर्तक होने लगे है। लोगों को बचाव में सबसे सरल उपाय मास्क ही नजर आ रहा है। आलम यह है कि बाजार में सर्जिकल मास्क से लेकर एन 95 मास्क भी गायब हो गया है, जिन दुकानों पर सर्जिकल से लेकर एन 95 मास्क तीन से चार गुने दाम तक बिक रहा है। अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद मेडिकल दुकान पर मास्क गायब है।
संक्रमण आैर प्रदूषण से बचने के लिए आम तौर पर लोग कपड़े से बना मास्क का प्रयोग तो आम दिनों में करने लगे है।
अस्पताल में तीमारदारों से लेकर मरीजों तक सर्जिकल मास्क लगाये दिख जाते है, लेकिन जब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा आैर संदिग्ध मरीज मिलने तो सबसे पहले संक्रमण से बचाव में प्राथमिक तौर पर प्रयोग होने वाला मास्क एन 95 की बिक्री बढ़ गयी। यह मास्क बाजार में सौ से एक सौ बीस रुपये तक आसानी से मिल जाता था। आज कल बिक्री बढ़ जाने के बाद यह मास्क की कीमत 150 से 200 रुपये तक बढ़ गयी है। पहले तो दुकान इस मास्क की किल्कत का जिक्र करता है। फिर ग्राहक को बढ़ी हुई कीमत बताता है अगर ग्राहक ज्यादा भी देने को तैयार होता है तो एक दो पीस किसी आैर के बता कर बेच देता है। यहीं नहीं दस रुपये में बिकने वाला सर्जिकल मास्क की कीमत भी दुगनी हो गयी है। इन मास्क में लेयर के अनुसार कीमत के बढ़ जाती है। इस मास्क में तीन लेयर मास्क की मन मुताबिक वसूली जा रही है। अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद मेडिकल दुकान पर मास्क गायब है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.