लखनऊ । पूरे प्रदेश में पोषण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस पखवाड़े की थीम पुरुष सहभागिता रखी गयी है। पखवाड़े के दौरान पोषण संबंधी जन आन्दोलन गतिविधियों का आयोजन समुदाय में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं सभी मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने बताया पखवाड़े में हर दिन अलग गतिविधि का आयोजन होगा। पखवाड़े की गतिविधियों का कैलेण्डर शासन द्वारा जारी कर दिया गया है।
पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। सूचना विभाग द्वारा दूरदर्शन व रेडियो पर पोषण संबंधी संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। उद्यान विभाग आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका के निर्माण को सुनिश्चित करेगा। जहाँ मनरेगा स्वयं सहायता समूहों की बैठक का आयोजन करेगा। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वीएचएनडी के दौरान डायरिया व संक्रमण से बचाव के बारे में लोगों को बताएगा।
स्कूलों में परामर्श सत्र आयोजित करना व कक्षा में मॉनिटर नियुक्त कर सभी बच्चे घर से क्या भोजन ग्रहण कर आये हैं, उनसे इस पर चर्चा करना व साथ ही साफ़-सफाई और स्वच्छता पर चर्चा करना। पेयजल तथा स्वच्छता विभाग स्वच्छगृही की तर्ज पर पोषण अग्रहरी व पोषण प्रेरक बनाएगा। पंचायती राज विभाग पुरुष सहभागिता बढ़ाने के लिए पोषण गोष्ठी, व्यंजन प्रतियोगिता , बैठक व रैली का आयोजन कर विजेताओं को पुरुस्कार वितरण करेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.