लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोंिहया आयुर्विज्ञान संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग को उच्चस्तरीय करने की कवायद शुरु हो गयी है। संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी का दावा है कि अब किडनी के मरीजों की डायलिसिस 24 घंटे करने की तैयारी चल रही है। अभी शाम पांच बजे तक ही डायलिसिस हो रही है। इसके लिए बिस्तर बढ़ाये जा रहे है।
तीन बिस्तर की नयी यूनिट शुरू की जा रही है। इसके तहत एक दिन में नौ मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी। अभी विभाग में 15 डायलिसिस मशीनें लगी हैं। इनमें 25 से 30 मरीजों की प्रतिदिन डायलिसिस की जा रही हैं। हॉस्पिटल ब्लॉक में भी छह मशीनें हैं। इन मशीनों को भी संस्थान में लाकर लगाया जाएगा।
यूनिट संचालित करने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। डॉ. एके त्रिपाठी के मुताबिक हॉस्पिटल ब्लॉक में 70 बिस्तर पर मॉनीटर लगाए जाएंगे। इससे ब्लड प्रेशर , पल्सरेट व ऑक्सीजन समेत अन्य जांच की निगरानी की जा सकेगी। मेडिसिन व सर्जरी विभाग के बिस्तर में मॉनीटर लगाये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में ईसीजी मशीनें मुहैया करायी जा रही है। हार्ट के मरीजों के लिए डिप फिब्लेटर उपकरण भी लगाया जा रहा है। ताकि मरीज को हार्ट अटैक होने पर मरीज को इलाज मुहैया कराया जा सके। कैंसर व संक्रमण की मॉल्यूक्यूलर स्तर पर जांच होगी। इसके लिए पैथोलॉजी में आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। हॉस्पिटल ब्लॉक की पैथोलॉजी को भी ऑन लाइन किये जाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















