लखनऊ। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो हर पांचवी मंिहला को आैर ही छठे पुरु ष को पूरे जीवन में एक बार कैं सर होता है। आठवां पुरुष आैर ग्यारहवी महिला की मौत कैंसर के कारण ही होती है। यह जानकारी डा. वेद प्रकाश ने दी।
उन्होंने बताया कि सामान्यत: 70 प्रतिशत कैंसर पचास वर्ष के बाद होता है। छह प्रतिशत 70 वर्ष के बाद होता है। लगभग पांच प्रतिशत कैंसर बच्चों में 15 वर्ष से पहले होता है। ल्यूकीमिया बच्चों में सबसे ज्यादा पाये जाने वाला कैंसर है। उन्होंने बताया कि 1990 के बाद कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या में पचास प्रतिशत वृद्धि पायी गयी है।
हर साल जनसंख्या बढ़ने की वजह से कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो लंग व ब्रोस्ट का कैंसर सबसे ज्यादा होता है। लगभग 21 लाख लंग व 21 लाख ब्रोस्ट कैंसर प्रत्येक वर्ष होता है। लंग कैं सर के बाद आंत का कैंसर आैर लिवर के कैंसर आते है। आंकड़ों के अनुसार 70 वर्ष से ऊपर उम्र वालें 46 प्रतिशत पुरुषों की मृत्यु कैंसर की वजह से होती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.