लखनऊ। रविवार को सुबह केजीएमयू के सरदार पटेल ोल मैदान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)ल ानऊ शा ाा ने मीडिया इलेवन को 62 रनों से करारी शिकस्त देकर मैच पर विजय प्राप्त की। केजीएमयू के प्रो कुलपति एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह व सचिव डॉ.जेडी रावत व केजीएमयू में न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.आर के गर्ग ने, विजयी टीम कैप्टन डॉ.अरूण पाण्डेय व टीम को विनर ट्रॉफी दी, साथ ही अन्य सर्भी ें ालाड़ियों को पार्टिसिफिकेट सर्टिफिकेट दिया।
शीत लहरी का मौसम के बावजूद रविवार दोपहर मौसम ने करवट बदली, और मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही गुनगुनी धूप ने फिल्डिंग कर रहें मीडिया इलेवन र्के ें ालाड़ियों का आनन्द बढ़ा दिया। डॉ.अरूण पाण्डेय और डॉ.अमित शर्मा ने आईएमए टीम की बैटिंग की शुरूआत की और बेहतर तालमेल के साथ ोल रहें थे कि सौरभ सिंह की गेंद पर कैप्टन डॉ.अरूण अपने 12 रनों पर पैवेलियन लौट गये। इसके बाद डॉ.सुमित सचान व डॉ.शत्रुघन सहाय को सस्ते में ही आलोक उपाध्याय ने वापस ोज दिया। इसके बाद डॉ.प्रतीक, 25 रन बनाकर पदमाकर की गेंद पर बोल्ड हुये वहीं डॉ.नईम, मुलायम सिंह की गेंद पर 17 रन बनाकर आऊट हो गये। इसी दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहें डॉ.अमित शर्मा को, संदीप पाण्डेय ने पैवेलियन ोज दिया।
आईएमए ने डॉ.अमित शर्मा ने 44 रन की बदौलत कुल 151 रन बनाये,डॉ.भुपेन्द्र बिना आऊट हुये वापस हुये, जबकि मीडिया इलेवन की ओर से 48 एक्ट्रा रन दिये गये। वहीं दूसरी ओर 152 रन का पीछा करने ऊतरी मीडिया इलेवन की टीम शुरूआती झटकों से र्आें ारी तक ऊबर नहीं सकी, हलांकि मध्य क्रम में मुलायम सिंह, सौरभ प नीरज मिश्रा ने अच्छी बल्लेबाजी की मगर, आईएमए की बढ़िया गेंदबाजी के सामने मीडिया इलेवन 89 रन ही बना सकी। मैच में डॉ.अमित शर्मा को सबसे ज्यादा 44 रन और दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ.पीके गुप्ता समेत तमाम चिकित्सक व पत्रकारगण दर्शक दीर्घा में बैठकर्र ें ालाड़ियों का मनोबल बढ़ रहें थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.