लखनऊ। संजयगांधीपीजीआई से एक और विशेषज्ञ डॉक्टर ने पलायन कर गया है। संस्थान छोड़ने के बाद डाक्टर निजी अस्पताल ज्वाइन किया है। एक महीने के भीतर संस्थान के तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों के छोड़कर जाने से शासन से लेकर पीजीआई में हड़कम्प मचा है। तीन दिन पहले यहां के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के डॉ. अभय वर्मा ने इस्तीफा दे दिया आैर उसके बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है। अगले साल पीजीआई के और डॉक्टर ने संस्थान छोड़ने के लिए विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर भी दे दिया है।
हाल में ही पीजीआई के पूर्व निदेशक डॉ. राकेश कपूर के अलावा संस्थान के छह अन्य डॉक्टरों ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) के लिए शासन को पत्र दिया था। शासन ने डॉ. राकेश कपूर का वीआरएस छोड़कर अन्य का नामंजूर कर दिया था। फिर भी कार्डियो वेस्कुलर थोरेसिक सर्जरी (सीवीटीएस) विभाग के हार्ट सर्जन डॉ. गौरंग मजूमदार ने संस्थान छोड़ दिया। इसके बाद पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय वर्मा के जाने से संस्थान को बहुत बड़ा झटका लगा है। अचानक डा. वर्मा के संस्थान छोड़ने के बाद अन्य विभागों में इस्तीफा देने की तैयारी करने लगे है। संस्थान में चर्चा है कि गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के एक आैर वरिष्ठ सर्जन जल्द ही संस्थान को छोड़ देंगे। पीजीआई छोड़ने वाले डॉक्टरों का आरोप है कि संस्थान में राजनीतिक हस्तक्षेप के साथ ही संस्थान प्रशासन और विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों का उत्पीड़न बढ़ गया है। वीआईपी मरीजों को देखने का दबाव डाला जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.