आंकड़ा बताता है कि 26 वर्षो में दो गुना हुआ कैंसर

0
749

लखनऊ । आईसीएमआर के हाल के ही डाटा के अनुसार, पिछले 26 सालों में कैंसर के मामलों में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। दुनिया में ब्रोस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर और लंग कैंसर की 41 प्रतिशत आबादी भारत की है। यह जानकारी कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. हरित चतुर्वेदी ने आज पत्रकार वार्ता में दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी में प्रगति के साथ आज कैंसर की पहचान, रोकथाम और इलाज करना आसान हो गया है। ऑन्कोलॉजी के डॉ. देववृत आर्या ने बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग जैसी जेनेकिट टेस्ट के जरिए ट्यूमर में आए बदलावों की स्टडी की जा सकती है। इसके आधार पर उचित इलाज का चुनाव किया जाता है, जिससे स्टेज 4 में होने का बाद भी इलाज के परिणाम बेहतर होते हैं।

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की डॉ. अदिती चतुर्वेदी ने बताया कि प्रति 28 महिलाओं में एक महिला ब्रोस्ट कैंसर से पीड़ित है। जागरुकता के कारण आज भी लोग बात करने से हिचकते हैं, जिसके कारण कई मरीजों का इलाज संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि ब्रोस्ट ऑन्कोप्लास्टिक सर्जरी, सेंटिनल नोड बायोप्सी, दवाइयों और रेडिएशन तकनीकों की उपलब्धता के साथ न सिर्फ ब्रोस्ट कैंसर का सफल इलाज संभव है, बल्कि इसके बाद महिलाएं फिर से एक नॉर्मल जीवन व्यतीत कर सकती हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleठंड में भी डटे धरनाकारी महानिदेशालय पर
Next articleहोम्योपैथिक दवा जड़ से खत्म करती है बीमारियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here