देश का पहला टीबी मुक्त राज्य बनाना लक्ष्य : राज्यपाल

0
604

लखनऊ। इण्डियन रेडक्रास का उद््देश्य मानव सेवा तथा असहाय लोगों की सहायता करना है। प्रदेश को पहला टीबी मुक्त राज्य बनाने का मेरा लक्ष्य है। यह बात प्रदेश की राज्यपाल तथा इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश शाखा की अध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश शाखा द्वारा कैसरबाग स्थित रेडक्रास भवन के सभागार में सोमवार को कही। स्वागत समारोह में राज्यपाल को शॉल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

समारोह में उन्होंने कहा कि रेडक्रास के सदस्यों का पीड़ित मानवता की सेवा करना तथा दूसरों को इसके लिये प्रोत्साहित करना ही मकसद है। उन्होंने कहा कि मैं जिस जिले में जाती हूँ, वहां रेडक्रास की मीटिंग करती हूँ तथा 18 वर्ष से कम उम्र के टीबी मरीजों को गोद लेने के लिये प्रेरित करती हूँ। अब तक छह हजार टीबी मरीजों को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा गोद लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर टीबी मरीजों का पता लगाकर प्रदेश को देश का पहला टीबी मुक्त राज्य बनाने का मेरा लक्ष्य है।

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी को राजनैतिक अड्डा नहीं बनने देना चाहिए। इसे केवल अपने उद्देश्यों की पूर्ति तक ही सीमित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों एवं मरीजों के लिये एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध कराना तथा बच्चों के लिये टीकाकरण आदि के अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के सदस्यगण नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए समाज के सभी वर्गों विशेषकर निर्धन और असहाय लोगों का विशेष ध्यान रखेंगे तथा गांवों में आयुष्मान योजना की सुविधा के संबंध में जागरूकता लाकर पात्रों को इस सुविधा का लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी की प्रदेश शाखा के सभापति एवं विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सोसाइटी के महासचिव डॉ. श्याम स्वरूप, उप सभापति डॉ. हिमाबिन्दु नायक, सेण्ट जॉन एम्बुलेन्स के उप सभापति संजीव मेहरोत्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में संबंधित पदाधिकारीगण एवं रेडक्रास के वॉलन्टियर भी उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएनएचएम : देश में पहला स्थान दो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन में
Next article… और 3 महीने पीजीआई निदेशक डा. राकेश कपूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here