बच्चों को दांत की सफाई व बीमारी के प्रति करें जागरूक

0
629

लखनऊ। बच्चों को दांतों की सफाई की जानकारी व जागरूकता करने से दांतों की बीमारियों होने की सम्भावना कम हो जाती है। यह बात किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के पीडियाट्रिक्स एवं प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के 52वां स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में डेंटल कैम्प लगातार लगातार बच्चों को जागरूक करने के साथ ही चेकअप भी किया जाता है। ताकि अगली पीढ़ी दांतों के बीमारियों से बची रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस, सैफइ कुलपति प्रो. राजकुमार मौजूद थे।
कुलपति प्रो. भटट् ने कहा कि पीडियाट्रिक्स एवं प्रीवेंटिव डेंट्रीस्ट्री विभाग आज के समय में केजीएमयू के लिए महत्वपूर्ण विभाग है तथा इसके द्वारा किए जा रहे कार्यो से अन्य विभागों और दूसरे मेडिकल कॉलेज को प्रेरणा लेते हुए मरीजों के हित में कार्य करने चाहिए।

Advertisement

विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार चक ने विभाग की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा बच्चों से संबंधित मुंह एवं दांतो के अंन्दर होने वाले रोगों का निदान व उपचार किया जाता है। उन्होंने विभाग द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां एक्स-रे सुविधा, कॉम्बीनेशन ऑटोक्लेव, स्पेशल प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री क्लीनिक, स्पेशल क्लीनिक फॉर बिहेवियर मैनेजमेंट एवं विस्टा-स्कैन, आरबीजी की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष विभाग में संकाय सदस्यों द्वारा सात पेपर का पब्लिकेशन हुआ तथा उनके कार्यकाल में ही पीडियाट्रिक्स डेंटल ट्रॉमा यूनिट ओरल सर्जरी के साथ केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में स्थापित की गई है।

 

डॉ. चक ने बताया कि इस वर्ष विभाग द्वारा चार हजार बच्चों की काउंसिलिंग, 12 स्वास्थ्य शिविरों में ढाई हजार बच्चों का ओरल चेकअप तथा इस वर्ष 14 हजार बच्चों का ओपीडी में उपचार किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबीभटट् द्वारा विभाग के कर्मचारी ज्ञानप्रकाश, शिवमोहन, अजय श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, सुनील मिश्रा, संजय यादव, गौतम एवं मोहन को विभाग की उत्कृष्ठ सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग की प्रो. रिचा खन्ना द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर डॉ. एपी टिक्कू, डॉ प्रदीप टण्डन, डॉ. राजीव कुमार सिंह एवं डॉ. आफरोज आलम अंसारी उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजनरल मेडिसिन भी नही है एचआरएफ में
Next articleकेजीएमयू : 31 टीबी ग्रसित बच्चों की इलाज की ली जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here