हम सबके प्रेरणा स्त्रोत श्री राम : सीएम योगी आदित्यनाथ

0
1405

लखनऊ। भारत की परम्परा मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बिना अधूरी है, जब हम भारत की बात करते है तो दुनिया के अंदर इतिहास में मानवता के कल्याण के लिए बहुत कुछ आदर्श प्राप्त हुए है। हम सबके प्रेरणा स्त्रोत श्री राम है आैर हर परिस्थिति में हमारा पारिवारिक, सामाजिक, राजकीय व सार्वजनिक जीवन श्री राम के आदर्शो से प्रेरित है। यह विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री रामलीला समिति ऐशबाग के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला समारोह में व्यक्त किये। यहां आज छठवें दिन सूपनखा का राम के प्रति कामातुर होना, लक्ष्मण द्वारा नासिका विच्छेदन, सूपनखा का रावण के दरबार में जाना, रावण मारीच संवाद, सीता हरण, जटायु वध, सीता खोज, जटायु राम संवाद लीला का मंचन हुआ।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में रामोत्सव 2019 (रामलीला) का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐशबाग रामलीला की इस प्रांगण में राम चरितमानस के अधिष्ठाता गोस्वामी तुलसीदास ने रामलीला का शुभारम्भ किया और यहीं पर विनय पत्रिका की रचना भी की थी, इस कारण इस पावन भूमि का और भी महत्व बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री ने राम लक्ष्मण का तिलक करके आरती भी की। इस अवसर पर श्री रामलीला समिति ऐशबाग के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल और सचिव पं. आदित्य द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाने के साथ ही अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न देते हुए सम्मानित किया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को भी सम्मानित किया गया।

उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपने संस्मरणों को सुनाते हुए कहा कि उनके पिता स्व. केदारनाथ शर्मा पाधा भी ऐशबाग रामलीला समिति से जुड़े रहे, उनके जीवनकाल में श्रीराम लीला समिति ऐशबाग के प्रांगण में अनेक कार्य हुए जो पहले कभी नही हुए थे। उन्होंने अपने अंतिम समय तक श्रीराम लीला समिति ऐशबाग को अपना अमूल्य योगदान दिया। यहां पर चल रही सुर श्रेष्ठ प्रतियोगिता में आज देर शाम देवेश शुक्ल ने गोपाल गोकुल वल्लभी, ऋ षि गुप्ता ने वो काला एक बांसुरी वाला, विदुषी मिश्रा ने एक राधा एक मीरा, आयुषी पाण्डेय ने भोर भई पनघट पर और शिखर पाण्डेय ने भी भगवान श्रीराम के चरणों में भजनों को समर्पित कर उपस्थित श्रोताओं को श्रीराम की भक्ति का रसापान कराया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleक्वीन मेरी में स्वाइन फ्लू का संक्रमण , गर्भवती महिलाएं चपेट में
Next articleपीजीआई : नए निदेशक के लिए अधिसूचना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here