लखनऊ। खाली पदों पर स्थायी भर्ती, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और संस्थान की नियमावली 2011 के संशोधन समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर पीजीआई कर्मचारी महासंघ शुक्रवार से प्रशासनिक भवन में धरना देगा। कर्मचारी महासंघ के महामंत्री धर्मेश कुमार बताते हैं कि संस्थान में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत कई संवर्ग के कर्मियों की पदोन्नति कई साल से लंबित हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कपूर, सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल समेत संयुक्त निदेशक आदि को महासंघ द्वारा कई मांग पत्र दिए गए।
इसके बावजूद संस्थान प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव और महामंत्री धर्मेश कुमार बताते हैं कि करीब 15 दिन पहले महासंघ ने संस्थान प्रशासन को दिया ज्ञापन था। जिसमें कहा था कि संस्थान प्रशासन यदि 15 दिन में कर्मचारियों की मांगें मान लेता है तो ठीक वरना चार अक्तूबर से महासंघ धरना देगा। शुक्रवार को संस्थान के कर्मचारी महासंघ के बैनर तले धरना देंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.