दो दिनों में डेंगू के 21 मरीज मिले

0
569

लखनऊ। डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार व गुरूवार को कुल 21 डेंगू के मरीज मिले हैं। यह मरीज मायावती कॉलोनी, विकास नगर, गोमती नगर, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, तकरोही, केशव नगर, शाहपुर, आशियाना, तेलीबाग, सीतापुर रोड क्षेत्र में मिले हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य संबन्धि जानकारी दी गई। इन क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है। उधर फाइट द बाइट अभियान के तहत राजधानी के 57 घरों व स्थानों पर मच्छर जनक की स्थितियां मिली हैं। इस संबन्ध में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्हें नोटिस भी जारी किया है।

Advertisement

सीएमओ प्रवक्ता डॉ. योगेश रघुवंशी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बृहस्पतिवार को 1868 घरों एवं विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक की स्थितियों का सर्वेक्षण किया। प्रवक्ता के मुताबिक मच्छर जनक की स्थितियां पाये जाने वाले स्थानों में प्रमुख रूप से एक सेक्टर 11 इंदिरा नगर, मंगलापुरी तकरोही, कल्याणपुर, केशव नगर, जियालाल पाठक, टिकैत राय कॉलोनी, एलडीए कॉलोनी, अमरूदही बाग शामिल है। इसके अतिरिक्त जनपद के 8 स्कूलों में टीमों ने जाकर डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी भी दी। वहीं सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने डेंगू रोग के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला मलेरिया अधिकारी एवं नगर मलेरिया अधिकारी को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबुजुर्ग मरीजों का एक ही छत के नीचे इलाज संभव हो सकेगा – कुलपति भट्ट
Next articleपीजीआई कर्मचारी महासंघ का धरना आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here