लखनऊ- राजधानी के गोमती नगर स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में अपनी मांगे को लेकर प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वो 10 दिसंबर 2018 से लगातार अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। लेकिन अभी तक जूनियर डॉक्टर्स को कोई भत्ता नहीं दिया गया है। इस संबध में मुख्यमंत्री और शासन को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन फ़िर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भत्ता बढ़ाने और छात्रावास की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रति माह 7500 रुपये दिया जाता है जो एक दिन का 250 रुपये है। इससे ज्यादा तो एक मजदूर कमा लेता है। उनकी मांग है कि कम से कम 10 हजार या उससे अधिक भत्ता दिया जाए। बता दें, ये छात्र दो दिनों से कॉलेज के गेट के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो एक महीने के भीतर ही प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.