शिकायत के बाद सीनियर रेजीडेंट परीक्षा लीक की जांच तेज

0
517

लखनऊ। राजभवन शिकायत जाने के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। दंत संकाय में पर्चा लीक मामले में कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने जांच कमेटी से जल्द जवाब मांगा है। यहीं नही यह भी निर्देश दिया है तकनीकी तथ्यों की जांच करते हुए जल्द रिपोर्ट दें आैर यह स्पष्ट करें। दंत संकाय में ओरल पैथोलॉजी एवं माइक्रोलॉजी विभाग के सीनियर रेजीडेंट के लिए हुई परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा था। इस पर केजीएमयू प्रशासन ने परीक्षा निरस्त कर दी आैर फिर दोबारा परीक्षा करा दी।

Advertisement

इस बीच जांच कमेटी ने यह कहते हुए कुलपति को पत्र भेज दिया कि पेपर लीक प्रकरण की तकनीकी जांच होना जरूरी है। जांच समिति के पास इस तरह के प्रकरण की जांच की विशेषज्ञता नहीं है। इसमें पारदर्शिता के लिए विश्वविद्यालय के बाहर के लोगों से जांच करायी जाए। इस पर कु लपति ने जांच कमेटी को दोबारा पत्र भेजते हुए निर्देश दिया है कि मामले की जांच जल्द से जल्द करें। जांच कमेटी में आईटी सेल के प्रभारी भी है। ऐसे में जल्द से जल्द जांच तक तथ्यात्मक रिपोर्ट दी जाए। बताते चले कि जांच कमेटी में डीन डा. विनीता दास, डा. जीपी सिंह, डा. संदीप भट्टाचार्य, डा, अनूप वर्मा, डा. एसएन शंखवार शामिल हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleप्रदूषण, धूल और चूल्हें का धुंआ सीओपीडी का बड़ा कारण
Next articleकेजीएमयू ने बाल्मीकि मंदिर का कराया पुर्ननिर्माण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here