लखनऊ। राजभवन शिकायत जाने के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। दंत संकाय में पर्चा लीक मामले में कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने जांच कमेटी से जल्द जवाब मांगा है। यहीं नही यह भी निर्देश दिया है तकनीकी तथ्यों की जांच करते हुए जल्द रिपोर्ट दें आैर यह स्पष्ट करें। दंत संकाय में ओरल पैथोलॉजी एवं माइक्रोलॉजी विभाग के सीनियर रेजीडेंट के लिए हुई परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा था। इस पर केजीएमयू प्रशासन ने परीक्षा निरस्त कर दी आैर फिर दोबारा परीक्षा करा दी।
इस बीच जांच कमेटी ने यह कहते हुए कुलपति को पत्र भेज दिया कि पेपर लीक प्रकरण की तकनीकी जांच होना जरूरी है। जांच समिति के पास इस तरह के प्रकरण की जांच की विशेषज्ञता नहीं है। इसमें पारदर्शिता के लिए विश्वविद्यालय के बाहर के लोगों से जांच करायी जाए। इस पर कु लपति ने जांच कमेटी को दोबारा पत्र भेजते हुए निर्देश दिया है कि मामले की जांच जल्द से जल्द करें। जांच कमेटी में आईटी सेल के प्रभारी भी है। ऐसे में जल्द से जल्द जांच तक तथ्यात्मक रिपोर्ट दी जाए। बताते चले कि जांच कमेटी में डीन डा. विनीता दास, डा. जीपी सिंह, डा. संदीप भट्टाचार्य, डा, अनूप वर्मा, डा. एसएन शंखवार शामिल हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.