लखनऊ – राजधानी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फेल होती नजर आ रही है, जिससे बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। ऐसा ही ताजा मामला में सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला है , जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सेना से रिटायर्ड व प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग का दी। जिससे आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची । पुलिस ने घायल अवस्था में पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने तीन राउंड में पूर्व सैनिक जो इस वक्त प्रॉपर्टी का काम कर रहा है उसपर गोलियां बरसाई हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पूर्व सैनिक को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स द्वारा घायल का इलाज जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक घायल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिसमें बता दें कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.