ट्रामा सेंटर में लापरवाही से मौत का लगा आरोप

0
627

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार सुबह गंभीर हालत में बुखार से ग्रसित बुजुर्ग महिला का समय पर इलाज शुरू न होने से दम तोड़ दिया। तीमारदारों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शासन में शिकायत की बात कही है।

Advertisement

रायबरेली निवासी बुजुर्ग महिला शिवपति देवी (70) को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। बृहस्पतिवार सुबह तीमारदार मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय भर्ती कराने ले गये। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर मरीज को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रही थी, जहां पर प्राथमिक उपचार बाद सिलेंडर लगाकर मरीज को मेडिसिन विभाग में भेजा गया। यहां पर डॉक्टरों ने करीब एक घंटे बाद मरीज को देखकर बिस्तर खाली न होना बता कर वापस भेज दिया गया। कैजुल्टी में मरीज को दोबारा ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।

मेडिसिनि विभाग में बेड खाली होने का तीमारदार इंतजार करते रहे। इस दौरान करीब चार घंटे बीत गए आैर समय पर सही इलाज के अभाव में बुजुर्ग महिला मरीज की मौत हो गई। मौजूद नाती अभय प्रताप सिंह का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी नानी की मौत हो गई। डॉक्टर सिर्फ एक से दूसरे विभाग दौड़ाते रहे। समय पर इलाज न शुरू होने से उनकी मौत हो गई। नाती ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की बात कही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleखाली वक्त में 53 प्रतिशत लोग देखते है टीवी पर मनपसंद कार्यक्रम
Next articleविलय के विरोध में बैंक अधिकारी यूनियनों की 26 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here