डयूटी से नदारद रहने वाले 36 सरकारी डॉक्टर बर्खास्त

0
574

न्यूज। प्रदेश सरकार ने लम्बे समय से ड्यूटी से गायब चल रहे बस्ती मंडल के जिलों में तैनात 36 सरकारी डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। इस कार्रवाई से डाक्टरों में हड़कम्प मच गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जनकारी दी। उन्होंन बताया है कि बस्ती जिले में तैनात 20 और सिद्धार्थनगर जिले के 16 सरकारी डॉक्टर काफी समय से डयूटी पर नहीं आ रहे थे। यहीं नहीं पहले उन्हें नोटिस देने के बाद फिर बार-बार चेतावनी के बाद डयूटी से नदारद डाक्टरों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

Advertisement

यह लोग दी जा रही चेतावनी को नजर अंदाज कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी कारण सरकार को 36 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्णय लेना पडा। गौरतलब है कि इसके पहल अन्य जिलों में भी डयूटी पर लम्बे समय तक नहीं आने वाले डॉक्टरों को बर्खास्त किया जा चुका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबिहार संपर्क क्रांति के एक डिब्बे में लगी आग
Next articleसमस्याओं को निराकरण न होना, बन सकता है आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here