लोरी-स्टोरी के संग कटोरी, स्वास्थ्य की है मजबूत डोरी

0
1007

लखनऊ – जन्म के छ्ह माह तक माँ का दूध ही बच्चे के लिए सम्पूर्ण आहार माना जाता है | माँ का दूध न केवल पचने में आसान होता है बल्कि इससे नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है लेकिन 6 माह के बाद सिर्फ स्तनपान से बच्चे के आवश्यक पोषण की पूर्ति नहीं हो पाती है | इसके बाद बच्चे के भोजन में अर्द्धठोस व पौष्टिक आहार को शामिल करना चाहिए | यह संदेश ऊपरी आहार के संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जारी आहार निर्देशिका में दिये गए हैं | यह निर्देशिका 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों के ऊपरी आहार की शुरुआत करने के उद्देश्य से बनाई गयी है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग द्वारा निर्देशित किया गया है कि माताओं /अभिभावकों को इस पुस्तिका को दिखाते हुए संदेश देने हैं |

Advertisement

बच्चों को समय से ऊपरी आहार की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि इस उम्र में बच्चे की लंबाई और वजन बढ़ता है| बच्चों की हड्डियों की लंबाई बढ़ती है, शरीर में मांस बढ़ता है और शरीर के सभी अँदरूनी अंग भी बढ़ते हैं | बच्चे को विकास के लिए बहुत सारे कार्बोहाइड्रेट(ऊर्जा), फैट, प्रोटीन, , विटामिन, मिनरल आदि की जरूरत होती है और यह जरूरत उसे ऊपरी आहार से ही मिल सकती है|

जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है, उसकी दिन ब दिन गतिविधियां बढ़ने लगती हैं | जैसे- पलटना, रेंगना, बैठना, खड़ा होना व आखिर में चलना | इन सभी गतिविधियों के लिए बहुत सारी ऊर्जा व फैट की आवश्यकता होती है | पहले दो साल में एक बच्चे के दिमाग का आकार किसी वयस्क जितना हो जाता है | इस उम्र में बच्चा जैसे-जैसे देखता, सुनता व छूता है उसकी याददाश्त बनने लगती है और वह बहुत तेजी से सीखता है | शरीर की तरह ही दिमाग के विकास के लिए भी हर प्रकार के पोषण की जरूरत होती है | यदि पोषण में किसी भी तरह की कमी होती है तो बच्चे धीमी गति से सीखते हैं |
पहले दो साल में जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वह खांसी, जुकाम दस्त जैसी बीमारियों से बार-बार बीमार पड़ते हैं | बच्चे को इन सभी संक्रमणों से बचने और लड़ने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है | यदि बच्चा सही से ऊपरी आहार नहीं ले रहा है तो वह कुपोषित हो सकता है और कुपोषित बच्चों में संक्रमण आसानी से हो सकता है |

बच्चे को ताजा व घर का बना हुआ भोजन ही खिलाना चाहिए | भोजन बनाने व बच्चे को भोजन कराने से पहले साबुन से हाथ धो लेने चाहिए | बच्चे का भोजन बनाने व उसे खिलाने में सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए | अच्छे से पानी से धोने के बाद ही फल व सब्जियों को उपयोग करना चाहिए | जिस बर्तन में बच्चे को खाना खिलायेँ वह साफ होना चाहिये |
बच्चे को प्रतिदिन अनाज, दालें, सब्जियों व फलों को मिलाकर संतुलित आहार खिलाएँ | बच्चों को विभिन्न स्वाद एवं विभिन्न प्रकार का खाना खाने को दें क्योंकि एक ही प्रकार का खाना खाने से बच्चे ऊब जाते हैं | खाना कटोरी चम्मच से खिलाएँ | बच्चे को खाना बहुत धैर्य के साथ खिलाना चाहिये, उससे बातें करनी चाहिए | जबर्दस्ती बच्चे को खाना नहीं खिलाना चाहिए | खाना खिलाते समाय पूरा ध्यान बच्चे की ओर होना चाहिए | खिलाते समय टीवी, रेडियो आदि को न चलाएँ |
निर्देशिका के अनुसार बच्चे के छ्ह माह का होने के बाद से ऊपरी आहार की शुरुआत करें |

प्रारम्भ में बच्चे को नरम खिचड़ी व मसला हुआ आहार 2-3 चम्मच रोज 2 से 3 बार दें | फिर 9 माह तक के बच्चों को मसला हुआ आहार, दिन में 4-5 चम्मच से लेकर आधी कटोरी व दिन में एक बार नाश्ता, 9-12 महीने के बच्चों को अच्छी तरह से कतरा व मसला हुआ आहार जिसे कि बच्चा अपनी अंगुलियों से उठा कर खा सके देना चाहिए| इस उम्र के बच्चों को दिन में पौन कटोरी 1 -2 बार नाश्ता तथा उतनी ही कटोरी भोजन 3-4 बार देना चाहिए | 12 से 24 माह तक के बच्चों अच्छी तरह से से कतरा, काटा व मसला हुआ ऐसा खाना जो कि परिवार के अन्य सदस्यों के लिए बनता हो देना चाहिए| इस आयु में बच्चे को कम से कम एक कटोरी नाश्ता दिन में 1 से 2 बार व भोजन 3-4 बार दें |

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनियमित मुंह की सफाई न करने से बढ़ रहा पायरिया
Next articleराशिफल – बुधवार, 4 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here