केजीएमयू में बढ़ रहा कार्निया प्रत्यारोपण

0
692

लखनऊ। अगर आंकड़ों को देखा जाए, तो प्रदेश में वर्ष 2016 में 720 कार्निया प्रत्यारोपण हुए थे। केजीएमयू में आई बैंक की स्थापना होने के बाद कार्निया प्रत्यारोपण की संख्या बढ़ी है। राज्य अंधता निवारण कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. वाईके पाठक ने बताया कि इसके तहत वर्ष 2017 में 1407 और वर्ष 2018 में 1581 लोगों को कार्निया प्रत्यारोपण किया गया है।

इसमें करीब 750 प्रत्यारोपण सिर्फ केजीएमयू में हुए हैं। इस वर्ष 900 कार्निया प्रत्यारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें करीब 70 फीसदी हासिल कर लिया गया है। नेत्रदान होने के बाद उनकी जांच की जाती है। इस दौरान करीब 20 से 25 फीसदी कार्निया प्रत्यारोपण के योग्य नहीं पाई जाती हैं। ऐसे में उन्हें नष्ट कराना मजबूरी होती है। वर्ष 2018 में कुल करीब 2541 कार्निया का कलेक्शन किया गया, लेकिन उसमें प्रत्यारोपण योग्य 1581 ही पाए गए।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयूपी में दो लाख कार्निया प्रत्यारोपण की वेंटिग
Next articleपीजीआई नर्सेज एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here