लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान के नेफ्रोलॉजी विभाग में मरीज के इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत में मरीज का आक्सीजन निकलने के साथ ही एक उपकरण आैर काम नही कर रहा था। जिसको लगाने के लिए डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ से कहा गया, लेकिन समय पर सुनवाई नहीं होने पर उसकी मौत हो गयी। संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही की कोई शिकायत उनके पास नही आयी है। अगर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासी मंजुदेवी को बुखार के साथ ही सांस लेने में दिक्कत पर उन्हें परिजनों ने लोहिया संस्थान में भर्ती कराया था। यहां पर किडनी में दिक्कत होने पर उनकी डायलिसस भी की गयी थी। इसके बाद वह वार्ड में भर्ती थी। परिजनों का आरोप है कि बीतीरात में मरीज के हिलने डुलने से आक्सीजन हट गयी। इसके साथ ही तबियत बिगड़ने लगी। तो नर्सिंग स्टाफ व डाक्टर को भी बुलाया गया, लेकिन उस वक्त कोई नहीं आया। इस दौरान शरीर हिलने के कारण एक अन्य उपकरण भी हट गया। नर्सिंग ने आकर उपकरण को लगाने की कोशिश की, बताते है कि वह नही लग सका। आरोप है कि इस बीच मरीज की हालत तेजी से बिगड़ती जा रही थी। जब तक डाक्टर आते, तब मरीज की सांस उखड़ चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर डाक्टर आ जाते तो शायद मरीज को बचाय जा सकता था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.