केजीएमयू : आधी रात से कैडबर लिवर प्रत्यारोपण शुरु

0
1347
The Liver (Gall Bladder Removed)

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में सोमवार मध्य रात्रि में लिवर प्रत्यारोपण शुरू कर दिया गया। तीन लाइव लिवर प्रत्यारोपण के बाद यह दूसरा कैडवर लिवर प्रत्यारोपण किया जा रहा है। प्रत्यारोपण करने वाली पूरी टीम रात दस बजे शताब्दी अस्पताल की ट्रांसप्लांट यूनिट में एकत्र हो चुकी थी।
केजीएमयू के सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में पहला लिवर प्रत्यारोपण मार्च में करने के बाद अब तक तीन लाइव व एक कैडबर लिवर प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त कर चुका है। 25 जून को कैडवर लिवर प्रत्यारोपण किया गया था, इसमें सुल्तानपुर निवासी महिला का लिवर मेरठ निवासी युवक को प्रत्यारोपित किया गया था। अब 45 वर्षीय युवक का लिवर लखीमपुर निवासी मरीज को प्रत्यारोपित किया जा रहा है।

यह महिला लिवर कैंसर से पीड़ित है। डालीगंज निवासी नामक युवक तीन दिन पहले मलिहाबाद के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया था। सोमवार दोपहर वह ब्रााडडेड घोषित हुआ। इसक बाद केजीएमयू की टीम परिजनों से बातचीत करना शुरू की। पिता के राजी होने के बाद प्रत्यारोपण की तैयारी शुरू की गई। रात करीब नौ बजे कागजी कार्रवाई पूरी हुई। इसके बाद टीम ट्रांसप्लांट यूनिट पहुंची। यहां देर रात प्रत्यारोपण की लिवर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लिवर प्रत्यारोपण तो यहां कि या जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी थी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. शीतल वर्मा ने बताया कि देर रात किडनी देने के लिए पीजीआई सहित अन्य अस्पतालों से वार्ता चल रही है। जहां पर किडनी प्रत्यारोपण का मरीज व प्रत्यारोपण शुरु हो जाएगा। वहां पर किडनी भेज दी जाएगी।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपुलिस की तत्परता से और गोताखोरो की मदद से युवती की बची जान
Next articleक्वीन मेरी में सर्वर फिर गड़बड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here