लखनऊ। पीजीआई की संविदा नर्सों ने मानदेय बढ़ाने और लंबित स्थायी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। नर्सिग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही करीब डेढ़ सौ नर्सों ने संस्थान प्रशासन द्वारा आउट सोर्सिंग के जरिये होने वाली एक हजार नर्सों की भर्ती के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला का कहना है कि पीजीआई में आउट सोर्सिंग नर्सेज को मानदेय के रूप में करीब 15 हजार रुपये मिल रहे हैं, जबकि रेलवे अस्पताल में 44 हजार और एम्स में 35 हजार रुपए दिया जा रहा है। जबकि पीजीआई की यह नर्सें इमरजेंसी, ओटी, सीसीएम, आईसीयू के अलावा वार्ड और ओपीडी में काम कर रही हैं। फिर इनके मानदेय में भिन्नता क्यों है।
प्रदर्शन कर रही नर्सेज का आरोप है कि संस्थान प्रशासन उनका शोषण कर रहा है। नर्सेज का कहना है कि मानदेय बढ़ाने के साथ ही बीते साल 495 नर्सेज के पद की निकाली गई, भर्ती जल्द शुरू नही की गई तो वह सामूहिक रूप से
हड़ताल कर आंदोलन किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.