लखनऊ। पीजीआई में आउट सोर्स एक्स-रे टेक्नीशियन एक महीने के लिए निलंबित किए जाने से नाराज आउट सोर्स टेक्नीशियनों ने न्यू ओपीडी के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। एक कर्मचारी के निकाले जाने नाराज टेक्नीशियनों ने ओपीडी में तैनात डाटा इंट्री को निकालने की कोशिश भी किया । कर्मचारियों ने कहा कि संस्थान प्रशासन हमारा शोषण कर रहा है विरोध करने पर बाहर कर दिया जाता है।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भरत सिंह के कहना है कि उक्त कर्मचारी के खिलाफ लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित रहने के साथ ही लोगों के र्दुव्यवहार की शिकायत मिली थी। मै खुद विजिट किया तो वह ड्यूटी से काफी समय से गायब थे। आउट सोर्स एजेंसी को बताया तो उसने इन्हें निकालने के लिए नोटिस दिया तो इस पर वह कर्मचारी साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कोई भी कार्य बाधित कर मरीजो को परेशान करेगा तो उसके खिलाफ कडा एक्शन लिया जाएगा।
दूसरी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महामंत्री धर्मेश कुमार, एनएसए की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, सावित्री सिंह सहित तमाम नेताओं निदेशक से कहा है कि जो भी आउट सोर्सिग कर्मचारी संस्थान की छवि खराब करें उसे तुरंत बाहर किया जाए। संस्थान में पूरे दिन आराजकता का माहौल बना रहा जिससे छवि धूमिल होती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.