लखनऊ। देश में केवल 27 फीसदी माताएं ही अपने बच्चों को पर्याप्त दूध पिला पाती हैं और 45 फीसदी माताएं ही छह महीने ही दूध पिलाने में सक्षम है,ं यह बात किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर पीडियाट्रिक्स विभाग द्वारा ऐन अपडेट ऑन धरती कलश ( मिल्क बैंक) कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का आयोजन ब्रााउन हॉल में किया गया। प्रो. भट्ट ने कहा कि मानव जाति के लिए दुर्भाग्य का विषय है कि शिक्षित, प्रशिक्षित और सभ्य होने के बावजूद उसे स्तनपान के लिए प्रशिक्षित करना पड़ रहा है। उन्होंने मिल्क बैंक की स्थापना हेतु डॉ. माला कुमार, डॉ. रश्मि कुमार एवं उनकी टीम, एनएचएम और पाथ फाउण्डेशन की सराहना करते हुए इसके सफल संचालन की बधाई दी।
पीडियाट्रिक्स विभाग व कॉम्प्रिहेंसिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर की नोडल अफसर डॉ. माला कुमार ने मिल्क बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पहले ह्यूमन मिल्क बैंक ( धात्री अमृत कलश) की स्थापना केजीएमयू में एनएचएम के वित्तीय तथा पाथ फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से किया गया। ह्यूमन मिल्क बैंक को नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा इस केंद्र की स्थापना हेतु 99.5 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मिल्क बैंक की दो इकाइयां हैं, एक ट्रॉमा सेंटर की पांचवी मंजिल में स्थित है और इसका नाम कॉम्प्रिहेंसिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर (सीएलएमसी) है, वहीं इसकी दूसरी इकाई लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) है, जोकि क्वीन मैरी हास्पिटल (मेटर विंग) की दूसरी मंजिल में स्थित है।
डॉ. माला कुमार ने बताया कि केजीएमयू में सीएलएमसी उत्कृष्टता के एक केंद्र के रूप में कार्य करने के साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में स्तनपान प्रबंधन केंद्रों की स्थापना एवं उनका मार्गदर्शन करेगी और इस प्रकार सभी शिशुओं के लिए मानव दूध की पहुंच बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि सीएलएमसी पूर्ण रूप से कुशल टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस यूनिट को सीएलएमसी प्रबंधक, लैब टेक्नीशिन, स्वच्छता सहायक, लैक्टेशन काउंसलर सहित नोडल अधिकारी सीएलएमसी , प्रो. माला कुमार, पीडियाट्रिक्स विभाग, डॉ. रेणु सिंह, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. शालिनी त्रिपाठी, पीडियाट्रिक्स विभाग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ. शीतल वर्मा के सहयोग से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उप कुलपति प्रो. मधुमति गोयल, डीन, मेडिसिन डॉ. विनीता दास, पीडियाट्रिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शैली अवस्थी, नेशनल हेल्थ मिशन, चाइल्ड हेल्थ के जर्नल मेनेजर डॉ. वेद प्रकाश ने मिल्क बैंक के सफल संचालन पर शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए तथा मुख्य रूप विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से पूर्व एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सिस्टर रमा शुक्ला को प्रथम, सिस्टर भारती को द्वितीय और सिस्टर अंजू बालू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन पर पीडियाट्रिक्स विभाग के प्रो. एसएन सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.