मेडिटेशन व जुंबा स्पोर्ट्स सीख रहा है New MBBS Batch

0
797

लखनऊ। एमसीआई के निर्देशानुसार वर्ष 2019 से समस्त भारत में एमबीबीएस के छात्रों के लिए एक माह का फाउंडेशन कोर्स शुरू किया गया है । केजीएमयू में यह कोर्स एक अगस्त से शुरू हो गया है ,इसमें एमबीबीएस ही नहीं वरन बीडीएस के छात्रों को भी ट्रेनिंग हो रही है। इस एक माह में उन्होंने एनाटॉमी फिजियोलॉजी एंड बायोकेमेस्ट्री जैसे विषय नहीं पढ़ाये जाएंगे । इस दौरान उनको योगा जुंबा स्पोर्ट्स सिखाया जा रहा है ,उन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट फर्स्ट ऐड एवं बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की भी ट्रेनिंग दी जाएगी ।

Advertisement

उन्हें प्राइमरी हेल्थ सेंटर एवं हॉस्पिटल भी ले जाया जाएगा। जहां उन्हें हेल्थ केयर वर्कर्स से मिलवाया जाएगा तथा वहां कैसे कार्य होता है ।इससे अवगत कराया जाएगा उन्हें विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा । इस कोर्स के दौरान छात्रों को प्रोफेशनल एथिक्स कम्युनिकेशन स्किल,टाइम मैनेजमेंट,स्ट्रेस मैनेजमेंट पर भी वर्कशॉप कराई जाएगी, जिससे उन्हें शुरू से ही डॉक्टरी प्रोफेशन के लिए सॉफ्ट स्किल सिखाई जा सके। उनके लिए इंग्लिश लैंग्वेज तथा कंप्यूटर क्लास का भी प्रबंध किया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – बुधवार, 7 अगस्त 2019
Next articleकलाकारों के सहयोग में खड़ा हुआ आर्टिस्ट एसोसिएशन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here