डा. मधुमति गोयल बनी उपकुलपति केजीएमयू

0
2054

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पैथालॉजी विभाग की प्रोफेसर एवं अधिष्ठाता नर्सिंग संकाय डॉ. मधुमति गोयल को चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने उप कु लपति के पद पर तैनात किया गया है।
बताते चले कि प्रो. मधुमति गोयल को विश्वविद्यालय द्वारा इनके वर्तमान दायित्वों के साथ ही साथ उप कुलपति चिकित्सा विश्वविद्यालय का दायित्व भी प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी डॉ. मधुमति गोयल केजीएमयू में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रह कर चिकित्सा विश्वविद्यालय को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकीं हैं।

Advertisement

बताते चले कि डॉ. मधुमति गोयल 1972 बैच की जॉर्जियन है। इनके द्वारा केजीएमयू से पैथालॉजी से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की गई तथा वर्ष 1983 से केजीएमयू के संकाय सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह वर्ष 2005 से 2014 तक अवैतनिक लाइब्रोरियन, केंद्रीय पुस्तकालय, केजीएमयू के पद पर आसीन रह चुकीं हैं तथा सितंबर 2017 से अधिष्ठाता, नर्सिंग के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयोगी सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी
Next articleरेप पीड़िता के बाद वकील भी दिल्ली एम्स शिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here