उन्नाव रेप पीड़िता कड़ी सुरक्षा के बीच एयरएम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट

0
556

लखनऊ। उन्नाव की रेप पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच एअरलिफ्ट करा कर दिल्ली स्थित एम्स शिफ्ट कर दिया गया। पीड़िता को तेजी से एयरपोर्ट भेजने के लिए ग्रीन कारीडोर भी बनाया गया,ताकि एम्बुलेंस कहीं रूके नहीं। पीड़िता के वकील को बीती रात या कल एअरलिफ्ट किया जाएगा। यहां से शिफ्ट होने से पहले पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा था। डाक्टरों के अनुसार पीड़िता ने आज आंख खोली थी। उसके बुखार भी कम हो गया था।

Advertisement

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में नौ दिन से भर्ती चल रही थी। वेंटिलेटर पर भर्ती रेप पीड़िता को निमोनिया होने के साथ ब्लड प्रेशर की भी शिकायत बनी हुई थी। प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी ने बताया कि पीड़िता की हालत में आज काफी सुधार था। सुबह उसने आंख भी खोली आैर डाक्टरों की बातों को समझने की कोशिश भी की थी। डाक्टरों के अनुसार उसके हाथ पैर कमांड भी लेने लगे थे। बुखार भी काफी कम हो गया था। उसे दिन में कुछ घंटों के लिए वेंटिलेटर से हटाने पर खुद सांस भी ले रही थी। डा. तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पीड़िता को शिफ्ट करने की तैयारी शुरु कर दी गयी थी।

सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से एअरएम्बुलेंस आने के बाद ट्रामा सेंटर से वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस से एयरपोर्ट भेज दिया गया। दिल्ली से डाक्टरों की टीम साथ आयी है, आैर यहां से भी डाक्टर साथ गये। पीड़िता के परिजन भी चले गये है। डा. तिवारी ने बताया कि एयरएम्बुलेंस से एक बार में एक ही मरीज को शिफ्ट किया जा सकता है। इसलिए पीड़िता को आज भेज दिया गया है। अगर रात में एयरएम्बुलेंस आती है तो आज ही, नहीं तो कल वकील को भी दिल्ली शिफ्ट कर दिया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू में आठ से शुरु होगा आंदोलन
Next articleबेबी फ्रेंडली एप से ले स्तनपान की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here