लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टीचर एसोसिएशन की बैठक में सीनियर रेजीडेंटों की नियुक्ति में आरक्षण की अनदेखी करने का विरोध किया गया आैर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
बैठक के दौरान एसोसिएशन ने फैसला लिया गया कि आरक्षण की अनदेखी कर की जा रही रेजीडेंटों की नियुक्ति के विरोध में आठ अगस्त को काले फीते बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 10 अगस्त को केजीएमयू के मुख्य द्वार से लेकर केजीएमयू कुलपति कार्यालय तक कैंडल मार्च किया जाएगा।
इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि केजीएमयू में प्रशासनिक पद पर कार्यरत शिक्षकों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाएगी। बैठक में संघ के महासचिव डा. हरीराम, डा. अनिल चंद्रा, डा. अनीता सिंह, डा. संतोष कुमार, डा. जेडी रावत आदि मौजूद रहे। इस दौरान केजीएमयू के कर्मचारी नेताओं ने भी शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन संबंधी पत्र सौंपा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.